Republic Day 2024: बड़े मियां और छोटे मियां एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर फैंस दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है. ऐसे आज गणतंत्र दिवस के खास मौके पर दोनों ही एक्टर ने देशभक्ति से भरा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं और इस वीडियो को तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने मनाया गणतंत्र दिवस
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें टाइगर श्रॉफ भी हैं. एक्टर फिलहाल जॉर्डन में 'बड़े मियां छोटे मियां' के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. भले ही वे अपने देश से दूर हैं, लेकिन उन्होंने बड़े ही गर्व के साथ गणतंत्र दिवस मनाया.
वीडियो शेयर कर एक्टर्स ने कैप्शन में लिखा- 'नया भारत, नया आत्मविश्वास, नई दृष्टि.. हमारा समय आ गया है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिन्द...जय भारत.'
वीडियो में दोनों एक्टर्स को हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ते हुए देखा सकता हैं. शेयर किए गए वीडियो में अक्षय ब्लैक शर्ट और पैंट पहने हुए हैं. दूसरी ओर इगर बेज रंग की पैंट के ऊपर सफेद शर्ट पहने नजर आए.
ईद पर रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' अप्रैल 2024 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, रोनित रॉय और मानुषी छिल्लर ने भी अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित, कहा - यह किसी का भी सपना हो सकता है