Kartik Aaryan and Karan Johar finally decided to move past their feud?: फिल्म मेकर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच काफी वक्त से अनबन की खबरें सामने आ रहीं थी. अब दोनों को लेकर एक और खबर आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों के बीच का मनमुटाव खत्म हो गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और फिल्ममेकर करण जौहर एक साथ दोबारा काम करते नजर आने वाले हैं. दोनों हाल ही में एक मीटिंग के बाद साथ नजर आए हैं. हो सकता है कि फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर ही दोनों के बीच बातचीत हुई हो.
सोशल मीडिया पर करण जौहर और कार्तिक आर्यन की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही एक वायरल वीडियो में दोनों एक ही बिल्डिंग से निकलते हुए नजर आ रहे है. कार्तिक आर्यन और करण जौहर के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस यह उम्मीद जाता रहे हैं कि दोनों के बीच गिले शिकवे दूर हो गये हैं और जल्द ही दोनों 'दोस्ताना 2' में साथ का करेंगे.
दरअसल काफी वक्त से दोनों के बीच अनबन की खबरें वायरल हुईं थी. जिसके बाद कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' से भी खुद को अलग कर लिया था. जिसके साथ ही फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई थी.
ये भी देखें : Shefali Shah के साथ भरे बाजार में हुई थी बदतमीजी, कहा- बताने में भी शर्म आती है