Retro Film Festival: नब्बे के दशक की पुरानी यादें बड़े पर्दे पर वापस आ गई हैं. इस होली पर, सिनेपोलिस 90 के दशक की कुछ फेमस हिट फिल्मों को फिर से रिलीज़ करके बॉलीवुड के सुनहरे युग का जश्न मना रहा है.
इन फिल्मों में शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर 'बागीज़ार', अक्षय कुमार की 'खिलाड़ी' और अक्षय और सैफ अली खान की 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' शामिल हैं.
दरअसल, इस फिल्म को 'रेट्रो फिल्म फेस्टिवल' के दौरान रिलीज किया जा रहा है. खुद शाहरुख खान ने यह जानकारी दर्शकों से शेयर की है. रिलीज डेट शेयर नही कीलेकिन होगी इसी स्पताह रिलीज वो भी सिनेपॉलिस में.
किंग खान ने इंस्टाग्राम पर बाजीगर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, 'उस वक्त का फ्लैशबैक, जब सिल्वर स्क्रीन पर जादू हुआ था! आप रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में क्लासिक फिल्म 'बाजीगर' के साथ उन पुराने पलों को फिर से ताजा करने के लिए आमंत्रित हैं'. मैं पुरानी यादों वाली इस यात्रा में आपके साथ शरीक होने के लिए रोमांचित हूं. आइए एक साथ मिलकर जश्न मनाएं'. काजोल ने भी पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया.
ये भी देखें: IPL Opening Ceremony 2024: टाइगर-अक्षय ने मचाया धमाल; AR रहमान, सोनू और मोहित चौहान ने फैंस में भरा जोश