एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने 'चैप्टर 2' नाम से एक नया चैट शो लॉन्च किया है, जिसमें इसकी पहली मेहमान के तौर पर पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को देखा गया. शो का टीजर बड़ा ही मजेदार रहा, जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर में देखा जा सकता है कि रिया चक्रवर्ती ने खुद को सबसे बड़ी गोल्ड डिगर बता रही हैं.
दरअसल, जैसे ही टीजर की शुरूआत होती है, सुष्मिता को चिढ़ाते हुए रिया कहती हैं कि, 'क्या आपको पता है कि कमरे में आपसे भी बड़ी गोल्ड डिगर है?' इस पर सुष्मिता शॉक्ड होकर पूछती हैं कि- 'ओह सच में?' जिस पर रिया ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां, मैं हूं.' फिर सुष्मिता ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'ओह, आप भी हैं?' और इस पर रिया ने कहा, 'मैं सबसे बड़ी गोल्ड डिगर हूं.'
वीडियो को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, 'मैं कल ही 32 साल की हुई हूं और यह बहुत शानदार सफर रहा है. पिछले 4 साल बदलाव, विकास और खुद का एक ऐसा वर्जन बनने के बारे में रहे हैं, जिसके बारे में मैं आखिरकार अच्छा महसूस कर रही हूं. जश्न मनाने के लिए हम कुछ खास शुरू कर रहे हैं. ऐसे अमेजिंग लोगों को इनवाइट करना जिन्होंने जिंदगी में अपना 'चैप्टर 2' अपनाया है.'
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद काफी चर्चा में आई थीं. सुशांत के निधन के बाद रिया को खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी. उन्हें गोल्ड डिगर तक कहा गया था. अब उन्होंने खुद को सुष्मिता सेन से बड़ी गोल्ड डिगर बताया है.
ये भी देखिए: 'Mirzapur 3' में सचिव जी ने मारी एंट्री? 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार को लेकर अली फजल किया खुलासा