साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के परिवार पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. अब रिया ने याद किया कि कैसे लोग उन्हें 'चुड़ैल' जैसे नफरत भरे नाम से बुलाते थे.
मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में रिया ने कहा कि मुझे चुड़ैल नाम थोड़ा पसंद है. पुराने ज़माने में, डायन कौन थी? डायन वह महिला होती थी, जो पितृसत्तात्मक समाज के खिलाफ थी, उसका अपना तरीका होता था या उसकी अपनी राय होती थी जो उस समय पुरुषों और पितृसत्तात्मक समाजों की राय के खिलाफ थी. शायद मैं ही वह इंसान हूं. शायद मैं चुड़ैल हूं, शायद मैं काला जादू करना जानती हूं.'
रिया चक्रवर्ती ने कहा कि सुशांत की अपनी पहचान थी. यह कोई ऐसा दिमाग नहीं है जिसे नियंत्रित किया जा सके. इस दुनिया में कोई काला जादू नहीं है, मैं यह साफ कर दूं.
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे समाज में पितृसत्तात्मक मानसिकता है. रिया ने कहा, 'यह वही है जो हमारे समाज में है. दुर्भाग्य से, आज भी अगर कोई आदमी सफल है और उसकी शादी हो जाती है और फिर वो असफल होता है तो वे कहेंगे देखो जब से ये जिंदगी में आई तब से ये इसका करियर खराब हो गया है.'
उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के बाद उनके बारे में जो बातें कही गईं, वे समाज की दकियानुसा सोच थी. मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर बोलते हुए रिया ने कहा कि इस देश में मानसिक स्वास्थ्य को समझा नहीं जाता है.
उन्होंने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है, लेकिन अगर कोई मशहूर है और उसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत है.
ये भी देखें: मलयालम एक्ट्रेस Divya Prabha से फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, केरल पुलिस में दर्ज कराई शिकायत