फिल्म निर्माता रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'द क्रू' (The Crew) की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टा पर फिल्म के पहले दिन के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की.
पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्या यही ज़िंदगी की हकीकत है!? पहला दिन. मेरी नानी के आशीर्वाद के साथ और मां सुनीता कपूर को जन्मदिन की बधाई.' बता दें, एकता कपूर इस प्रोजेक्ट की को-प्रड्यूसर हैं.
वहीं इस प्रोजेक्ट में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू दिखाई देंगी. यह फिल्म एयरलाइन इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है. वहीं एक बार फिर तीन फीमेल स्टार्स एक साथ देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone ने नहीं पकड़ा Ranveer Singh का हाथ, लोगों ने कहा- सब कुछ ठीक है?
रिया के पोस्ट पर कई सेलेब्रिटी दोस्तों ने रिएक्शन दिया. करीना ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा 'सो रेडी माई गर्ल लव यू यूउउउउ माय रिया,' वहीं मलाइका अरोड़ा ने शुभकामनाएं दी.