'RiAality' Teaser: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) की शादी की डॉक्यूमेंट्री का टीज़र आ गया है, जिसका नाम है 'रिअलीटी' (RiAality). इस टीजर में ऋचा और अली की शादी की कई अनदेखे पलों की एक झलक दिखाई देती है. बता दें कि ये रिअलीटी नाम कपल ने अपने नामों से मिलता-जुलता रखा है, जैसे ऋचा से 'Ri' और अली फजल से 'Ali' लेकर बना 'RiAlity'.
अली फजल के बर्थडे के एक दिन बाद यानी 16 अक्टूबर को ऋचा ने ये इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. ये झलक दोनों की शादी के साल भर बाद सामने आई है.
पुलकित सम्राट और दीया मिर्जा समेत कई सितारों ने क्लिप पर रिएक्शन दिया है. स्टार कपल ने 2020 में कानूनी रूप से शादी करने के बाद 2022 में अपनी शादी का पार्टी आयोजित की थी.
दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में ऋचा और अली के शादी के कार्यक्रमों के खूबसूरत पल समेटे इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण कब और कहां होगा? इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
अलग-अलग धर्मों से आने वाले इस कपल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी का पंजीकरण कराया.
ये भी देखें: Tiger 3 Trailer: देश या फैमिली किसे बचाएगा 'टाइगर'?, Emraan Hashmi संग फाइट करते दिखेंगे Salman Khan