ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) की जब बात करों तो मन में अली फजल (Ali Fazal) का चेहरा अपने आप सामने आने लगता है शायद इसलिए... क्योकि इनकी लव स्टोरी ऐसी है कि ऋचा के साथ अली फजल का नाम अपने आप जुड़ा हुआ लगता है. तो आज आपको बताते हैं एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की लव स्टोरी के बारें में...
तो पहले जानते हैं कि कहां से शुरु हुई थी इन दोनों की लव स्टोरी... (So first let us know from where the love story of both of these started...)
रिश्ते की शुरुआत (Beginning of relationship)
ऋचा और अली के रिश्ते की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'फुकरे' के सेट से शुरु हुई, लेकिन ये पहली नजर का प्यार नहीं था. इस सेट पर दोनों के बीच दोस्ती हुई... बस दोस्ती गहरी होती गई जो प्यार में बदल गई.
किसने किया प्यार का इजहार (Who expressed love)
ऋचा एक बिंदास और मस्तमौला एक्ट्रेस हैं. अक्सर वे फिल्मों में अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करती पाई जाती है. एक्टेस का बोल्ड अंदाज केवल फिल्मों के लिए नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी है. इसीलिए उन्हें जैसे ही अली फजल के प्यार में होने का अहसास हुआ तो एक्ट्रेस ने खुद ही अली को प्रपोज कर दिया.
कैसे किया प्रपोज(How did propose)
दरअसल, एक दिन ऋचा अली के घर पर चैपलीन मूवी देख रही थी तभी उन्होंने अली को आई लव यू कह दिया. अली उस वक्त शॉक्ड हो गए फिर जवाब देने में अली ने 3 महीने लगा दिए. अली के भी आई लव यू बोलते ही दोनों के प्यार की कहानी शुरू हो गई. हालांकि दोनों ने लगभग पांच साल तक अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखा. जब वे एक दूसरे को लेकर बिल्कुल श्योर हो गए, तब जाकर उन्होंने इस रिश्ते को ऑफिशियल करने का फैसला किया.
कब किया रिश्ते का खुलासा (When was the relationship disclosed)
रिचा और अली वेनिस में आयोजित 'विक्टोरिया और अब्दुल' के वर्ल्ड प्रीमियर में पहली बार सार्वजनिक रूप से हाथों में हाथ डाले साथ नजर आए. पूरी दुनिया को अपने रिश्ते के बारे में बताने का उनका यह अंदाज सभी को बेहद पसंद आया.
अली का अलग अंदाज (Ali's different style)
अली ने मालदीव में रिचा को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज भी किया था. वह रिचा को डिनर पर ले गए और जैसे ही खाना खत्म हुआ, अली ने शैंपेन की एक बॉटल खोली और घुटनों के बल बैठकर रिचा से पूछा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' अब जवाब तो 'हां' में ही आना था.
ये भी देखें: Box Office Collection: जानिए 'Brahmastra' ने पहले दिन कितनी की कमाई, अब तक की है सबसे महंगी फिल्म