Richa Chaddha Ali Fazal Wedding: वेडिंग कार्ड से मेहमानों की लिस्ट तक, देखिए कपल की शादी से जुड़ी जानकारी

Updated : Sep 30, 2022 16:25
|
Editorji News Desk

Richa Chadha Ali Fazal Wedding : लगभग एक दशक तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल आखिरकार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी एक भव्य समारोह के रूप में होगी. इस खास दिन को दोनों ऐतिहासिक और यादगार बनाने में जुटे हुए हैं. 

कपल का वेडिंग इनविटेशन कार्ड काफी स्टाइलिश है. यह एक रेट्रो माचिस के आकार का है. कार्ड पर ऋचा और अली का स्केच तैयार किया गया है, जिसमें दोनों साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं. कार्ड पर लिखा है-  ‘Couple Matches’. कपल की शादी के कार्ड को कथित तौर पर एक दोस्त ने डिजाइन किया है. 

जो लोग ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी के बारे में तमाम जानकारी लेने के लिए उत्सुक हैं, वो चिंता न करें, हम समारोह के बारे में सारी बातें आपको बताएंगे. 

कहां होगी शादी ?

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी शादी के फंक्शन्स 30 सितंबर से शुरू होंगे. तीन प्री-वेडिंग फंक्शन में कॉकटेल, संगीत और मेहंदी हैं.  तीनों समारोह नई दिल्ली के जिमखाना क्लब में आयोजित होंगे. 
यह कपल मुंबई के द ग्रेट ईस्टर्न होम में अपने रिसेप्शन करेंगे, 176 साल पुरानी ये जगह कभी मिल हुआ करती थी. 

खाने का मेन्यू 

ऋचा दिल्ली की रहने वाली हैं और बताया जा रहा है कि प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान शहर भर से उनके पसंदीदा भोजन परोसे जाएंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में रजौरी गार्डन के छोले-भटूरे और नटराज की चाट सहित उनकी पसंद की तमाम व्यंजनों को रखा गया है.

कपल फंक्शन में होने वाली खाने की बर्बादी को कम करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो, उनके संगीत और कॉकटेल वेन्यू की सजावट प्रकृति से प्रेरित होगी. सजावट के लिए रीसाइकल लकड़ी, फूल, जूट जैसी सामाग्री का इस्तेमाल किया जाएगा. यह चीज ऋचा और अली का प्रकृति प्रेम दिखाता है.

फोन पर नहीं होगी मनाही 

ऋचा और अली ने दूसरी हस्तियों से अलग 'नो फोन पॉलिसी' को ना अपनाने का फैसला किया है. ताकि वहां आने वाले गेस्ट आराम से वेडिंग मूमेंट को एंजॉय कर सकें. ऋचा और अली ये भी चाहते हैं कि उनके मेहमान शादी के खूबसूरत लम्हों को फोन में कैद ना करें. 


मेहमानों की लिस्ट

'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में अली फजल की को-एक्टर जुडी डेंच (Judi Dench) शादी की खास मेहमान होंगी. वहीं जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) को भी शादी में इन्वाइट किया गया है. अली ने जेरार्ड के साथ अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'कंधार'  में काम किया है. अली ने जासूसी थ्रिलर सीरीज 'तेहरान' के एक्टर्स और हॉलीवुड के कई महत्वपूर्ण प्रोडक्शन हाउस को अपनी शादी का इन्विटेशन दिया है. 

इन डिजाइनर्स के कपड़ों में नजर आएंगी ऋचा-अली 

प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए ऋचा चड्डा के कपड़ों को क्रेशा बजाज और राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है. इसके अलावा एक्टर अली डिजाइनर अबू जानी, संदीप खोसला और शांतनु निखिल के डिजाइन किए गए आउटफिट में दिखाई देंगे. 

Ali FazalRicha ChaddaWedding

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब