अली फज़ल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने मंगलवार की रात मुंबई में अपने बॉलीवुड दोस्तों और को-स्टार को रिसेप्शन पार्टी दी. पैपराजी को दिए पोज़ में कपल बेहद अच्छे लग रहे थे. ऋचा ने मल्टी कलर में प्रिंटेड लहंगा पहने था और अली ब्लैक कलर में इंडो-वेस्टर्न.
रिचा और अली फजल ने मुंबई के एक निजी होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी थी. इस रिसेप्शन में कई हस्तियों ने शिरकत की. तो आइए दिखातें है रिसेप्शन की कुछ झलकियां, जहां ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे वहीं उनकी एक्स वाइफ सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी संग पहुंची थी.
उनके आलावा तब्बू, शान्या मल्होत्रा और स्वरा भास्कर ने पार्टी अटेंड की. अली और ऋचा एक दूसरें को काफी समय से डेट कर रहें थे. लेकिन अब कपल आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके है. हालांकि अली और ऋचा के फैंस को जानकार हैरानी होगी की दोनों ने ढाई साल पहले ही रजिस्टर मैरिज कर ली थी.
भी देखें : Dussehra 2022: ये हैं 5 खास फिल्में, जिनमें दिखती है त्योहार की झलक
अब उन तमाम रश्मों को निभा कर कपल ने सार्वजनिक रूप से शादी करके दोनों ने अपने दोस्तों के बीच शादी का जश्न मनाया है.