Richa Chadha-Ali Fazal Wedding News : ऋचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अपने प्रोजेक्ट में बिजी हैं. अली अपनी वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' और रिचा फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आएंगी.
इस बीच दोनों अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर शादी की रस्में शुरु करेगें. रिचा अपने प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' के गाने की शूटिंग 23 सितंबर को पूरा कर लेंगी, तो वहीं अली 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग के लिए 22 तारीख तक लखनऊ में रहेंगे.
पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 6 अक्टूबर को मुंबई में करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा और अली के सभी प्री-वेडिंग फक्शन्स दिल्ली में होंगे. तो वहीं 7 अक्टूबर को वेस्ट मुंबई में दोनो की शादी का वेडिंग रिसेप्शन किया जाएगा.
बता दें लवबर्ड्स को साल 2020 में शादी करनी थी. लेकिन कोरोना के चलते शादी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया.
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल पहली बार साल 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर मिले. कहा जाता है कि ऋचा ने अली को प्रपोज किया था और जवाब के लिए अली ने तीन महीने का समय मांगा था.
ये भी देखें: Ananya Panday ने शेयर की 'नए बेस्ट फ्रेंड' Ranbir Kapoor संग तस्वीरें, लिखा- 'दोस्त अस्त्र'