ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारिया जोरो से चल रही है. आज यानी 29 सितंबर से दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. इस मौके पर ऋचा और अली ने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो क्लिप के जरिए फैंस को मैसेज शेयर किया हैं.
वीडियो में ऋचा और अली कहते हैं कि हमने 2 साल पहले शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया. देश के अन्य लोगों की तरह, हम भी इस मुश्किल में फंसे हुए थे और जैसा कि अभी हम सभी चैन की सांस ले रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं. हम आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत- बहुत आभारी है.
बता दें फंक्शन आज से दिल्ली में शुरू होने वाले हैं. Times Now के मुताबिक, ऋचा और अली की मेहंदी और संगीत का फंक्शन उनके एक दोस्त के घर पर होगा. कहा जाता है, एक्ट्रेस ने उस घर में अपना बचपन बिताया है, इसलिए वो घर उनके लिए बेहद खास है. शादी के आउटफिट से लेकर वेडिंग के वेन्यू तक हर चीज रॉयल होगी.
ये भी देखें: Ameesha Patel ने पाकिस्तानी एक्टर Imran Abbas के साथ डेटिंग की खबरों को बताया अफवाह