बॉलीवुड के क्यूट कपल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा(Richa Chadha) और अली फजल(Ali Fazal) कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके है. ऋचा ने अपने घर में हो रहे फंक्शन की झलक भी दिखाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मेहंदी रची हाथों की वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है.
वीडियो में ऋचा अपनी मेहंदी को फ्लांट करती नजर आ रही हैं. फ्लांट करते हुए देखा जा सकता है कि उनके हाथों पर लोटस के कई फूल बने हुए हैं जो ख़ूब खिल रहे हैं. साथ ही हाथों पर बिल्ली का चेहरा बना हुआ है.
दरअसल, ऋचा के पास दो बिल्लियां हैं, जिनका नाम जुगनी और कमली है. ऋचा और अली की मेहंदी सेरेमनी के लिए पांच आर्टिस्ट को राजस्थान से बुलाया गया था.
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फैजल 2012 में 'फुकरे' फिल्म के सेट पर मिले थे. करीब 10 साल तक डेटिंग के बाद ऋचा और अली शादी करने जा रहे हैं. दोनों के आगे की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की बात करें तो पूरा डेकोरेशन नैचुरल तरीके से किया गया है. साल 2020 में दोनों की शादी की पूरी तैयारी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से टल गई.
बात वर्क फ्रंट की करें तो हाल में ही दोनों ने 'फुकरे 3' की शूटिंग पूरी की है.
ये भी देखें: IIFA 2023 अवार्ड की हुई अनाउसमेंट, Salman Khan और Varun Dhawan करेंगे शिरकत