बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) की पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (Girls Will Be Girls) ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में बड़ी जीत हासिल की. इस फिल्म को वर्ल्ड ड्रामेटिक एंट्री केटेगरी में ऑडियंस अवार्ड मिला है. 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ऋचा चड्ढा और अली फजल की प्रोडक्शन कंपनी 'पुशिंग बटन्स स्टूडियोज' की पहली फिल्म है.
इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही को खास तौर पर जूरी अवार्ड दिया गया है. इस बड़ी जीत के बाद, ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने कहा, 'हमने हिम्मत के साथ 'गर्ल्स विल गर्ल्स' के साथ इस यात्रा की शुरुआत की और सनडांस में जबरदस्त प्रतिक्रिया सपनों की तरह रही है!.'
अली और ऋचा अपनी जीत के बाद ऐसी और कहानियां बनाने के लिए प्रेरित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 'एक्टर्स होने के नाते हम हमेशा शक्तिशाली कहानियों के इच्छुक रहे हैं लेकिन उन अवसरों को पाना हमेशा हमारे हाथ में नहीं था. यही कारण है कि हमारे नए एक्टर्स को यह ग्लोबल मंच पर तारीफ पाते हुए देखा खुशी की बात है.' 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' शुचि तलाती द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है.
ये भी देखें - Rajinikanth ने Thalapati Vijay को अपना कॉम्पिटिटर मानने से किया इंकार, कहा - वह मुझसे बहुत छोटा है