Ali fazal and richa Chadha marriage date : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)और अली फजल (Ali Fazal) की शादी कोरोना की वजह से टल गई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों सितंबर के आखिर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शादी के दो फंक्शन होंगे एक मुंबई में और दूसरा दिल्ली में.
अली और ऋचा पहली बार 2012 में 'फुकरे' के सेट पर मिले थे और जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. इस जोड़ी ने वेनिस में 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' (2017) के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान अपने रिश्ते के बारे में फैंस को जानकारी दी थी. रिपोर्ट की माने तो 'हाउस अरेस्ट' एक्टर ने ऋचा को मालदीव में प्रपोज किया था.
कपल की शादी 2020 में होनी थी, लेकिन महामारी की वजह से ये लेट हो गई. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों मार्च 2022 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
हाल ही में Mashable India को दिए इंटरव्यू में ऋचा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं तो एक नया (Covid-19) वेरिएंट आता है. 2020 में हमने जगह भी बुक की थी, लेकिन पहली लहर आई, उसके बाद लॉकडाउन और तबाही. पिछले साल फिर फरवरी में हमें विश्वास हुआ और बातचीत शुरू हुई. दूसरी लहर आ गई जिसका अनुभव भारत में सबसे खराब रहा. काफी दुख हुआ.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो , ऋचा चड्ढा के पास पाइपलाइन में 'फुकरे 3' और 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसी फिल्में हैं जबकि, अली फजल के पास हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' है.
ये भी देखें : Happy Birthday Kajol: एक्ट्रेस की कुछ बेहतरीन फिल्में और उनके यादगार रोल