Heeramandi : संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से चर्चा में बनी हुई है. सीरीज में ऋचा ने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया है.
अब हाल ही में ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि एक्ट्रेस को पहले दूसरा रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने लज्जों का रोल चुना.
ऋचा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि 'पाकीजा' और 'देवदास'से उनका किरदार मिलता-जुलता है.
ऋचा ने लिखा, 'जब मुझसे 'हीरामंडी' (Heeramandi) के लिए बात की गई, तो मुझे दूसरे रोल का ऑफर दिया गया, वो भी ज्यादा स्क्रीन टाइम के साथ. लेकिन एक एक्टर होने के नाते मुझे यह भी देखना था कि यहां क्या है जो मेरे लिए नया है, इसलिए मैंने लज्जो को चुना.'
ऋचा ने लिखा, मैंने अपने किरदारों के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट किया. मुझे कुछ हटकर करने की जरूरत महसूस होती थी क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि मैं केवल सशक्त किरदार निभाती हूं.
लज्जो के कथक डांस के बारे में ऋचा ने कहा कि मैं हमेशा से अपने ऑन-स्क्रीन रोल्स में कथक डांस को शामिल करने की इच्छा रखती थी और हीरामंडी में ऐसा करने का मौका दिया. एक ट्रेंड कथक डांसर के रूप में लज्जो के डांस को करना मेरे लिए शानदार अनुभव था.
ऋचा इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, 'मुझे दूसरे किरदार की पेशकश की गई थी, लेकिन मैं यही करना चाहती थी, क्योंकि यह मीठे की तरह है. आप जानते हैं कि आप और अधिक चाहते हैं, लेकिन आप इसे हासिल नहीं कर सकते, क्योंकि यह हेल्दी नहीं है! मैं अबला नारी का किरदार निभाना चाहती थी, एक ऐसी महिला जिसके पास कोई एजेंसी नहीं थी, जो अकेली, निराशाजनक रोमांटिक महिला थी! मैं दर्शकों को भी हैरान कर चाहती थी और चाहती थी कि उनके रोंगटे खड़े कर दूं. आप मुझे बताएं कि क्या मैं इसमें सफल हुई हूं!!!'
ऋचा ने लिखा, 'जब प्रीमियर पर डांस खत्म होने के बाद जब तालियाँ बजने लगीं तो मैं खुद इमोशनल हो गई! ये फोटोज हीरामंडी के लिए 2022 में किए गए लुक टेस्ट की हैं, जिसका निर्देशन और सुपरवाइज्ड खुद संजय लीला भंसाली ने किया था. वह चाहते थे कि हर एक शॉट में दर्द और करुणा झलके.
उन्होंने मुझसे कहा, 'मूड में आने के लिए आपको जो भी गाना पसंद है उसे बजाओ'... इसलिए मैंने फिल्म 'रुस्टन सोहराब' (1963) का गाना 'ये कैसी अजब दास्तां हो गई है' बजाया. मुझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने कहा, 'मुझे इसका दूसरा गाना पसंद है." वही फिल्म बेहतर'!!!
ऋचा ने लिखा,'सिनेमा में प्रेम से सराबोर व्यक्ति के साथ काम करने की यही खूबसूरती है और ईमानदारी से कहूं तो मैं केवल उन निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूं, जो मुझसे कहीं ज्यादा जानते हैं. यह मुझे एक कलाकार के रूप में विकसित होने में मदद करता है और यहां भी यही हुआ है!'
ये भी देखें: Kapil Sharma का शो दो महीने में ही हो रहा बंद, कीकू शारदा ने दी खुशखबरी