एक्टर अली फज़ल (Ali Fazal) वैलेंटाइन डे के ख़ास मौके पर एक्ट्रेस और अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) से शूट के सिलसिले से दूर हैं. ऐसे में ऋचा अपने इंस्टा हैंडल पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस फिल्म 'नसीब अपना अपना' (Naseeb Apna-Apna) का पॉपुलर सैड सॉन्ग 'भला है बुरा है' पर सिंगिंग करती नजर आ रही हैं.
'वैलेंटाइन डे अपना-अपना' को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हे @alifazal9 मेरे प्यारे वैलेंटाइन डे.' वीडियो में ऋचा ने गाने के एक्ट को पूरी तरह से कॉपी किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने महरून साड़ी, ढेढ़ी चोटी और गजरा लगाया हुआ है. इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद कई सेलेब्स और यूजर्स ने कॉमेंट्स किए.
अली ने कॉमेंट्स में हंसने वाला रिएक्शन दिया. वहीं कविश सिन्हा ने लिखा, 'पागल हो तुम दोनों।' बता दें, इस समय ऋचा संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सीरीज 'हीरामंडी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वही अली लॉस एंजिल्स में हैं.
ये भी देखें : 'Yeh Shaadi Nahi Ho Sakti': एक ऐसा शो जो आपको ले जाएगा 90 के दशक में, Prajakta और Chaitanya ने कही ये बात