Richa Chadha wishes newlyweds Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal and slams trolls: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई. ऋचा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल की शादी की एक फोटो शेयर करते हुए नोट लिखा. अपनी पोस्ट में ऋचा ने लिखा - 'प्रिय सोना और जहीर. मैं तुम्हारी सादगी, एक-दूसरे के प्रति तुम्हारे कमिटमेंट से बहुत खुश हूं कि तुम दोनों अपने मन की करते हो.'
उन्होंने आगे लिखा - 'तुम्हारे साथ कोई फोटो नहीं मिली क्योंकि तुम बहुत बिजी थे. लेकिन अली और मैं तुमसे और तुम्हारे इस जोश से बेशुमार प्यार करते हैं.तुम्हारी कमाल की जोड़ी है.'
ऋचा ने बताया कि 'उनकी प्रेग्नेंसी को 9वां महीना चल रहा है. ऐसे में वह भीड़ का सामना कर बेहद खुश हैं. सोनाक्षी-जहीर को ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा -'बुरी नज़र वाले तेरा मुंह फालतू है. आप दोनों को प्यार. एक शानदार पार्टी के लिए धन्यवाद, और मैं आपको जीवन भर खुशियों की कामना करती हूं.'
ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा ने वेब सीरीज हीरामंडी में काम किया है. सीरीज में सोनाक्षी ने फरीदन का किरदार निभाया है वहीं, ऋचा ने लज्जो का रोल प्ले किया है.
ऋचा ने भी एक्टर अली फजल से इंटर फेथ मैरिज की थी. अली और ऋचा ने साल 2022 में डेस्टिनेशन मैरिज की थी. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी की, लेकिन इस शादी पर काफी बवाल हो रहा है और एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी देखें : Karan Johar करना चाहते हैं एक्टिंग, फिल्म मेकर ने कहा- अनन्या पांडे के पिता का रोल दे दो