एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, जहां उनके पति और एक्टर अली फज़ल उन्हें छोड़ने आए थे. इस दौरान वहां मौजुद फैंस ने एक्ट्रेस को घेर लिया. फैंस एक्ट्रेस से हाथ मिलाने लगे और उनके संग सेल्फी लेने लगे. इसी बीच वहां मौजुद एक फैन एक्ट्रेस के करीब आई और उनके गाल को छुते हुए, उन्हें 'कितने प्यारे लग रहे हो' बोलने लगी.
हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस मुस्कुराती रही. एक्ट्रेस के इस प्यारे अंदाज और पेशेंस लेवल की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऋचा को उनकी टीम का एक सदस्य तेजी से बीच में आकर गेट तक ले गए. सोशल मीडिया यूजर्स फैन्स के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋचा चड्ढा जल्द ही 'फुकरे 3' में दिखाई देंगी, जहां वह भोली पंजाबन के अपने लोकप्रिय किरदार को फिर से निभाएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी' में भी दिखाई देंगी.
अली फज़ल 'मिर्जापुर' के अगले सीज़न पर काम कर रहे हैं.उनके पास पाइपलाइन में जेरार्ड बटलर के साथ उनकी हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' भी है.
ये भी देखिए: 'Gadar 2': Ameesha Patel ने रिलीज से पहले ही बड़े सस्पेंस सीन का किया खुलासा, आप भी हो जाएंगे हैरान