एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं. जहां एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की तस्वीर फैंस के बीच शेयर की थी. वहीं अब ऋचा ने संगीत की तस्वीर भी शेयर की हैं. तस्वीर में ऋचा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है और अली ने ऑफ वाइट कलर में कुर्ता पयजामा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने अपनी फिल्म 'फुकरे' के सॉन्ग 'अम्बरसरिया' पर डांस किया. कहा जा रहा है कि फंक्शन में मेन्यू से लेकर इवेंट फ्लो को ऑनस्क्रीन फ़िल्मी नाम दिए गए है.
वहीं फंक्शन में कॉकटेल और मॉकटेल गेस्ट को ऑनस्क्रीन नाम से सर्व की गई जैसे- 'गुड्डू भैया की पान गुलाबो मिर्जापुर वाली', 'नगमा खातून का मोहन मसाला नींबू - वासेपुर से' और 'बॉबी जासूस का बंता जलजीरा - तस्वूर किजिये!'.
ये भी देखें : Varun Dhawan और Kriti Sanon स्टारर फिल्म 'Bhediya' का टीज़र आउट, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
ऋचा और अली 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ऋचा ने अपनी शादी के लिए बीकानेर के एक 175 साल पुराने ज्वैलर से ज्वैलरी तैयार करवाई है. वहीं कपल ने अपने रिसेप्शन के लिए 176 साल पुराना क्लब चुना है, जो अब एक लग्जरी इवेंट होगा.