बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को इंडो-ब्रिटिश फिल्म ऑफर हुई है, जिसमें ऋचा चड्ढा लीड रोल निभाने वाली हैं.
न्यूज एजेंसी IANS को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि, अभी फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ रिवील करना जल्दबाजी होगी. लेकिन हां मैंने स्क्रिप्ट पढ़ ली है और मैंने फिल्म के लिए हां कह दी है.
ऋचा ने आगे बताया कि, फिल्म की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग लगी है, फिल्म में मुझे मेरा कैरेक्टर पसंद आ रहा है. इंटरनेशनल फिल्मों में अब इंडियन एक्टर्स को अच्छे रोल दिए जा रहे हैं, यह देखकर बेहद खुशी होती है.
ऋचा चड्डा ने कुछ दिनों पहले अली फजल से शादी की है. शादी के बाद दोनों ही अपने-अपने काम पर वापस लौट चुके हैं. अली फजल जहां हॉलीवुड फिल्म अफगान ड्रीमर्स की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं ऋचा भी जल्द ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं
ये भी देखें: Sara Ali Khan के साथ डेटिंग की खबरों पर Shubman Gill ने दिया जवाब, कहा- शायद हां, शायद ना