रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) बॉलीवुड के कपूर खानदान के बेटियों में से एक हैं. जो एक्टिंग से दूर एक फैशन डिज़ाइनर हैं. लेकिन नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के एक वीडियो शेयर करने से पता चलता है की रिद्धिमा बहुत अच्छा पियानो भी बजा लेती हैं.
जैसा की हाल ही में नीतू ने अपनी फैमिली के साथ इटली में बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब नीतू ने रिद्धिमा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पियानो पर 'है अपना दिल तो आवारा' की धुन बजाती दिखाई दे रही हैं. जहां इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, 'पुरानी यादों में खोना.'
वहीं रिद्धिमा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'पियानो की सदाबहार धुनों में आराम को ढूंढ़ना.' अब इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. कॉमेंट्स सेक्शन में करीना कपूर ने लिखा, 'फैमिली जीन.... कितना अच्छा और सुंदर.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आज ऋषि जी होते तो ये सुनकर बहुत खुश होते...हमेशा खुश रहें आप.'
नीतू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'जुग-जुग जीयो' में नजर आईं थी. वह अगली फिल्म में विक्की कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ के साथ 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने हिट पंजाबी ट्रैक Gaddiyan Uchiya Rakhiya पर किया डांस, बताया इसे अपना फेवरिट सॉन्ग