ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने लंदन फैशन वीक में रैंप वॉक किया. ज्वैलरी डिजाइनर और बिजेस वूमेंन रिद्धिमा ने इस फैशन वीक पर अपने ब्रांड का प्रमोशन किया. वहीं बेटी के लिए चीयर्सलीडर बनी नीतू ने अपने इंस्टा अकाउंट पर रिद्धिमा की रैंप वॉक वीडियो शेयर की है.
रिद्धिमा पहले वॉक में एक छोटी बच्ची के साथ नजर आई, दोनों ने सीक्विन्ड आउटफिट में ट्विनिंग की, जबकि रिद्धिमा ने भी अपने कलेक्शन से एक डायमंड का नेकलेस पहना हुआ था. बाद में उन्होंने मैचिंग ट्राउज़र्स के साथ एक लॉन्ग कोट में डिज़ाइनर हेलेन एंथोनी के लिए फिर से रैंप वॉक किया.
रिद्धिमा ने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर हेलेन एंथनी के लिए रैंप वॉक किया था. कुछ दिन पहले ही रिद्धिमा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस फैशन वीक की अनाउसमेंट की थी. कि वह 17 सितंबर को हेलन एंथोनी के साथ मिलकर रिद्धिमा एक्स पंजाब ज्वैलर्स के एक्सक्लूसिव कलेक्शन को दिखाने के लिए रनवे पर नजर आएंगी.
ये भी देखें : 'Laal Singh Chaddha' पर अब Mona Singh ने रखी अपनी बात, कहा- 'मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं'
बॉलीवुड में राज कपूर एक बड़ा नाम है लेकिन बावजूद इसके रिद्धिमा ने एक्टिंग के बजाय ज्वेलरी डिजानिंग में अपना करियर चुना. साल 2006 में रिद्धिमा बिजनेस मैन भरत साहनी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी दोनों की एक बेटी है समारा सहानी.