टीवी स्टार रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) के समर्थन में सामने आई हैं, जिन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर अपने टीवी शो 'शुभ शगुन' के सेट पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. रिद्धिमा ने कहा कि कृष्णा ने अपने साथ हो रहे व्यवहार के खिलाफ बोलकर बहुत बहादुरी का काम किया है.
वहीं एक घटना को याद करते हुए रिद्धिमा पंडित ने कहा कि इंडस्ट्री में उनके साथ भी गलत व्यवहार किया गया था. जब उन्हें उनकी बीमार मां से नहीं मिलने दिया गया था. कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में उतरीं रिद्धिमा ने प्रोड्यूसर पर अपना गुस्सा निकाला है.
'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप हमारे मालिक नहीं हैं. हां, आप हमारे समय के मालिक हैं. अगर हम उस दौरान गलत बिहेवियर करते हैं, तो आपके पास हमें अदालत में घसीटने का कानूनी अधिकार है.'
रिद्धिमा पंडित ने आगे कहा कि हम आपके शो का चेहरा हैं. हम इसके लिए अपना खून-पसीना भी दे रहे हैं. लेकिन आप हमें शारीरिक या मानसिक नुकसान नहीं पहुंचा सकते. आगे रिद्धिमा पंडित ने अपने साथ हुई घटना के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि शो के एक प्रोड्यूसर ने उन्हें उनकी बीमार मां से मिलने नहीं दिया. ये सच है कि टीवी सेट पर होने वाले दुर्व्यवहार के बारे में कोई बात नहीं करता.'
क्या है मामला
'ये है मोहब्बतें' से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि 'शुभ शगुन' के सेट पर प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने उन्हें काफी परेशान किया था. इसके चलते वह एंग्जाइटी और डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं. कृष्णा ने आरोप लगाया था कि जब उन्होंने शूटिंग करने से इनकार कर दिया तो उन्हें मेकअप रूम में बंद कर दिया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि निर्माता ने उन्हें पिछले पांच महीने से फीस भी नहीं दी है.
ये भी देखें : 'Heeramandi' को ट्रोल करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर की तारीफ में बोलें Vivek Agnihotri, कहा - शानदार आलोचना