इस साल 'पठान' (Pathaan) से रिकॉर्ड तोड़ सफलता के साथ 2023 की शुरुआत करने वाले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) जल्द दर्शकों के बीच अपनी और दो फ़िल्में ला रहे हैं. अब, फैंस किंग खान की फिल्मों - एटली की 'जवान' (Jawaan) और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की 'डंकी' (Dunki) की रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की आने वाली दोनों इन दोनों फिल्मों के राइट्स 480 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर बिक गए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'जवान' के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स करीब ₹250 करोड़ में बेचे गए हैं. 'डंकी' के राइट्स लगभग ₹230 करोड़ में बेचे गए हैं, जो आज तक, किसी भी फिल्म के लिए सबसे अधिक कीमत है. जहां चार साल पहले आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस असफल रही. वहीं चार साल बाद 'पठान' से शाहरुख़ ने वापसी कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.
बता दें, 12 जुलाई को फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. वहीं दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और थलपति विजय कैमियो में हैं. यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Alia Bhatt के लिए असान नहीं था प्रेगनेंसी के बाद तुम क्या मिले सॉन्ग की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखा नोट