इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) जो अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Marchant) के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने के लिए गुजरात के जामनगर में थीं, अब उन्होंने भारत से अलविदा ले ली है.
शनिवार को पॉप स्टार को जामनगर के एयरपोर्ट स्पॉट किया गया. जहां रिहाना ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज़ दिए. सिर्फ इतना ही नहीं एयरपोर्ट रिहाना के साथ तस्वीरें लेने वालों की भीड़ तक जुट गई. रिहाना ने पैपराजी समेत वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी कई तस्वीरें क्लिक करवाई.
उनका यह अंदाज पूरे सोशल मीडिया पर छा रहा है. हर कोई रिहाना के इस हंबल नेचर की तारीफ कर रहा है. एक फैन ने लिखा, 'कितनी हंबल और डाउन टू अर्थ है यह महिला. दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह कितनी प्यारी है और इसमें कोई एटीट्यूड नहीं हैं. जब पैपराजी ने रिहाना से पूछा कि क्या वह भारत से प्यार करती हैं, तो गायिका ने कहा, 'मुझे भारत से प्यार है.' जब उनसे शो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शो सबसे अच्छा था...मैंने आठ साल में कोई रियल शो नहीं किया है... इसलिए, मैं वापस आना चाहती हूं.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कॉकटेल पार्टी में परफॉर्म करने के लिए रिहाना 74 करोड़ रूपये की फीस चार्ज की है. यह प्री-वेडिंग फंक्शन 3 मार्च तक जारी रहेगा जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं है.
ये भी देखें - Yami Gautam की 'Article 370' पर गल्फ देशों ने लगाया बैन, एक्ट्रेस का आया चौंकाने वाला बयान