'हंगामा', 'धूम', 'फिर हेरा फेरी' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वालीं एक्ट्रेस रिमी सेन पिछले कई साल से एक्टिंग से दूर हैं. ना ही उनको किसी अवॉर्ड शो में और ना ही किसी फंक्शन में देखा गया. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर बात की है.
रिमी सेन ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बातचीत में बताया कि वह को-स्टार्स अजय देवगन और अक्षय कुमार के भी टच में नहीं हैं. जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, तब तक इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता और मैं किसी के आगे गिड़गिड़ा नहीं सकती. कोई मेरे लिए आकर काम क्यों दिलाएगा, जब तक उसकों कोई फायदा न हो.
रिमी सेन ने कहा कि वह खुद की मार्केटिंग करने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं थीं. इसी वजह से वह पीछे रह गईं. वह बोलीं, 'टैलेंट बाद में आता है, पहले आपको लोगों को हैंडल करना आना चाहिए. नहीं तो टैलेंट पड़ा रहेगा स्टोर रूम में. मुझे नहीं आता था बेचना, पीआर करना.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कॉमेडी फिल्में कर-करके के थक गई थी. मेरे लिए ज्यादा रोल नहीं हुआ करते थे. मेरा सिर्फ फर्नीचर का रोल होता था. कुछ फिल्मों में मेरा अच्छा रोल था, जैसे 'हंगामा' और 'जॉनी गद्दार'. लेकिन 'जॉनी गद्दार' नहीं चली, और मैं वैसा ही काम करना चाहती थी.'
ये भी देखिए: Anant Ambani का वेडिंग कार्ड देखकर रह जाएंगी आंखे खुली की खुली, खूबसूरती के साथ दिखी आस्था