एक्टर और फिल्म मेकर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'कंतारा 2' (Kantara 2) को लेकर नए खुलासे किए हैं. 'कंतारा' (Kantara) की शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, ऋषभ ने 'कंतारा 2' के बारे में बात की और कहा कि यह फिल्म 2024 में दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगा.
ऋषभ ने कहा कि, 'दर्शकों ने 'कंतारा' में जो देखा वो असल में कहानी का दूसरा पार्ट है. 'कंतारा 2' फिल्म के असल कहानी का प्रीक्वल होगा, जो इसका पहला पार्ट है. ये बात मेरे दिमाग में तब आई जब मैं 'कंतारा' की शूटिंग कर रही थी. ऐसा इसलिए है क्योंकि 'कंतारा' के इतिहास में इसकी गहराई अधिक है. उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि उन्होंने 'कंतारा 2' के लिए स्क्रिप्टिंग शुरू कर दी है. 'कंतारा' ने सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे कर लिए हैं और मैं इस अवसर पर फिल्म के प्रीक्वल की घोषणा करना चाहूंगा.
'कंतारा' को दुनियाभर से फरपूर प्यार मिला. फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. फिल्म कर्नाटक की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 'कंतारा' रहस्यमय जंगल की जनजातीयों की कहानी है.
ये भी देखिए: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की रश्में हुई शुरु, आज लेंगे सात फेरे