ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर फिल्म 'कांतारा' (Kantara)ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. अब होम्बले प्रोडक्शंस के फाउंडर विजय किरांगदुर (Vijay Kiragandur) ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "हमने ऑस्कर के लिए 'कांतारा' को लेकर आवेदन कर दिया है, हालांकि अंतिम नामांकन अभी बाकी है. उन्होंने आगे कहा कांतारा एक कहानी के रूप में इतनी गहरी है कि हमें उम्मीद है, यह दुनियाभर में भी एक बड़ी पहचान पा सकती है." बता दें कि फिल्म 'कांतारा' का निर्माण होम्बले फिल्म्स के अंतर्गत किया गया है.
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, विजय ने यह भी बताया कि 'कांतारा' को एक फ्रेंचाइजी में बदलना तय है. "ऋषभ अभी दूर है और एक बार जब वह वापस आ जाएगा, तो हम चर्चा करेंगे कि हम क्या करना चाहते हैं- सीक्वल या प्रीक्वल. जो भी होगा कुछ महीनों में होगा. हमारे पास 'कंतारा 2' के लिए निश्चित रूप से योजना है, लेकिनकोई टाइमलाइन नहीं है. ऋषभ ने पहले कहा था कि वह ब्लॉकबस्टर फिल्म का फॉलोअप बनाने की योजना बना रहे हैं.
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, तकरीबन 16 करोड़ में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. 24 नवंबर से इस यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है. हालांकि भी इसे सिर्फ चार भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में ही रिलीज किया गया है.
ये भी देखें: 'The Last Film Show' को ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी के लिए किया शॉर्टलिस्ट