आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) ने ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की खूब तारीफ की है. 'कांतारा' कर्नाटक के मूल लोककथाओं और देवताओं की पुरानी कहानियों पर आधारित फिल्म है. दरअसल, आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु आश्रम में श्री श्री रविशंकर के लिए फिल्म का प्रीमियर रखा गया था.
फिल्म देखने के बाद गुरुजी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो ऋषभ शेट्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में 'गुरुजी' कन्नड़ भाषा में कह रहे हैं कि, 'इस फिल्म की सफलता कर्नाटक के लिए गौरव लेकर आई है. एक्टिंग और स्टोरी देखने सुनने में बहुत आनंद आया. इसमें मलेनाडु की महानता को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाता है.'
ऋषभ शेट्टी ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'हम 'कांतारा' की स्क्रीनिंग के लिए गुरुजी को धन्यवाद देते हैं. बेंगलुरु आश्रम में फिल्म की स्क्रीनिंग करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी. हम अपनी संस्कृति से कनेक्ट होना चाहते हैं और इसे हमेशा आगे बढ़ाने का वादा करते हैं.'
'कांतारा' में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी को लिखने के साथ-साथ ऋषभ ने ही इसे डायरेक्ट भी किया है. 'कांतारा' 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: Aishwarya Rai Bachchan अपने बर्थडे पर बेटी Aaradhya संग पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, तस्वीरें वायरल