7 मई को ऋषभ शेट्टी वोट देने अपने होमटाउन कर्नाटक के केराडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 'कंतारा: चैप्टर 1' के बारे में कुछ रोमांचक डिटेल्स शेयर कीं.
उन्होंने कहा, 'एक बड़ी टीम बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है. बेहतरीन तकनीशियन इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. शूटिंग पार्ट-बाय-पार्ट की जा रही है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि फिल्म को लेकर पहले से ही काफी कयास लगाये जा रहे हैं.'
7 मई को ऋषभ शेट्टी अपने होमटाउन कर्नाटक के केराडी पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के हुए मतदान में वोट किया. बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर जिस तरह वो वोट देने पहुंचे.
'कंतारा: चैप्टर 1' में लुक के बारे में बात करते हुए मीडिया से एक्टर ने कहा, मैंने इस फिल्म के लिए एक साल तक अपने बाल और दाढ़ी को बढ़ाया है. शूटिंग के दौरान राज को बरकरार रखना जरूरी है. लोगों की उम्मीद नहीं टूटनी चाहिए. फिल्म पूरी तरह से कर्नाटक के कोस्टल रीजन में शूट की जाएगी.'
ऋषभ शेट्टी बातों से 'कंतारा' के प्रति उनका समर्पण और फिल्म में भूमिका के लिए उनके द्वारा की जा रही मेहनत साफ झलक रही है. ऋषभ मच अवेटेड 'कंतारा: चैप्टर 1' के साथ पहले जैसा अनुभव लाने के लिए काम कर रहे हैं.
चर्चा है कि 'कांतारा: चैप्टर वन' में ऋषभ शेट्टी परशुराम के किरदार में होंगे, जोकि एक बड़े शिव भक्त थे. फिल्म अगले रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अब तक रिवील नहीं की गई है. इस फिल्म का पहला पार्ट कंतारा 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.
ये भी देखें: पंजाबी रैपर नसीब ने 'चमकीला' फिल्म के लिए Diljit Dosanjh को किया टारगेट, सिंगर ने दिया ये जवाब