Rishi Kapoor 3rd Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बड़े पर्दे पर हमेशा ही अपनी अदाकारी और लुक्स के जरिये फैंस का दिल जीता है. ऋषि कपूर भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. एक्टर ने अपने अंतिम दिनों में भी काम किया, लेकिन फिल्म पूरी नहीं कर पाए थे.
एक्टर की आखिरी फिल्म
ऋषि कपूर को आखिरी बार फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में देखा जा सकता है. इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने के बाद ऋषि की ल्यूकेमिया कैंसर के चलते तबीयत खराब हो गई थी, जिस वजह से वह अपनी शूटिंग पूरी नहीं कर पाए तो बाकी बचा हुआ शूट परेश रावल ने पूरा किया था. यानी एक फिल्म में परेश रावल ने दो किरदार निभाए है.
रोमांटिक हीरो का रोल
1973 में 'बॉबी' फिल्म से करियर की शुरुआत करने के बाद से ऋषि कपूर ने साल 2000 तक जितनी भी फिल्में कीं, उनमें रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया. उन्होंने न सिर्फ बखूबी इस किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा, बल्कि स्वेटर पहनकर फी-मेल को स्टार्स के साथ रोमांस करने की उनका स्टाइल भी उनके रोल के साथ फेमस हो गया और ऋषि कपूर की रोमांटिक-चॉकलेटी हीरो वाली इमेज ने दर्शकों के दिल में पहचान बना ली थी.
नहीं बन पाए एक्शन हीरो
वहीं इस इमेज के चलते ऋषि ने करीब 90 फिल्मों में काम किया, लेकिन अपनी रोमांटिक-चॉकलेटी हीरो की इमेज के चलते वो कभी एक्शन हीरों के तौर पर लोगों के दिलों पर छाप नहीं छोड़ पाए.
बचपन से था शौक
फिल्मी परिवार में जन्म लेने वाले ऋषि कपूर का झुकाव बचपन से ही एक्टिंग की ओर था. उन्होंने तीन साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था. यह फिल्म थी 'श्री 420.' हालांकि, इसमें ऋषि की स्क्रीन प्रेजेंस कुछ ही मिनटों की थी. इसके बाद 'मेरा नाम जोकर' में ऐसा अभिनय किया कि वाहवाही ही लूटी.
ये भी देखें: Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड Gabriella ने प्रेग्नेंसी की फोटो की शेयर, फैंस हुए इस बात से कन्फ्यूज