लंबे समय तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले लीजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)आज भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों की वजह से फैंस के दिलों में जिंदा हैं. दिवंगत एक्टर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaje Namkeen) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. ऋषि कपूर के निधन के बाद एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही ‘शर्माजी नमकीन’ में एक्टर आखिरी बार एक्टिंग करते नजर आएंगे. इसकी जानकारी एमेजॉन प्राइम वीडियो के ट्विटर हैंडल पर दी गई है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमीयर 31 मार्च को हो रहा है.
ये भी देखें - Sidharth Malhotra-Rashmika Mandanna की फिल्म मिशन मजनू रिलीज को तैयार, इस दिन आएगी सिनेमाघरों में
बता दें इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया और प्रोड्यूस रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है. शर्माजी नमकीन’ एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें आखिरी बार ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी नजर आएगी. इसके अलावा फिल्म में सतीश कौशिक, सुहैल नैय्यर, शीबा चड्ढा, परेश रावल और ईशा तलवार जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.