बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अपनी फिल्म 'मिस्टर मम्मी' (Mister Mummy) से एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. वहीं अब कोलकाता के एक प्रोड्यूसर आकाश चटर्जी ने आरोप लगाया है कि 'मिस्टर मम्मी' के मेकर्स ने उनकी फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट चुरा लिया है.
आकाश ने उनकी कहानी के लिए क्रेडिट की मांग की है और आरोप लगाया है कि TSeries ने रितेश देशमुख की फिल्म 'मिस्टर मम्मी' के लिए उनकी मूल कहानी को हटा दिया है. फिल्म निर्माता ने अपने फेसबुक अकाउंट से टी-सीरीज़ से हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि टी-सीरीज़ ने आकाश चटर्जी की दिखाई हुई स्क्रिपट 'विक्की पेट से' पर सहमति जताकर फिल्म बनाने की बात हुई थी.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा ख़ास तोहफा, रिलीज हो सकता है 'Pathaan' का टीजर
लेकिन बाद में टी-सीरीज़ ने इस फिल्म को रितेश देशमुख के साथ बना लिया। आकाश के शेयर किए हुए पोस्टर में फिल्म का नाम लिखा है 'विक्की पेट से' पोस्टर आयुष्मान खुराना प्रेग्नेंट लेडी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी नजर आने वाली थी.