Bigg Boss Marathi 5 Hosted By Ritesh Deshmukh: रियलिटी शो 'बिग बॉस मराठी सीजन 5' का इंतजार खत्म हो गया. मंगलवार को मेकर्स ने सभी को सप्राइज़ देते हुए शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस बार शो को बॉलीवुड से लेकर मराठी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर रितेश देशमुख होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
'बिग बॉस मराठी 5' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा की 'हर किसी को पागल बनाने आ रहे हैं, लयभारी के होस्ट, सुपरस्टार रितेश देशमुख.' ऐसे में बतौर होस्ट रितेश को देख कर फैंस काफी एक्साइटेड और खुश हैं.
प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा - 'इसको बोलते हैं होस्ट' एक दूसरे यूजर ने लिखा - 'परिवार में आपका स्वागत है.' वहीं कई यूजर्स महेश मांजरेकर को मिस करते हुए भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा- 'आपको याद करेंगे महेश मांजरेकर सर.'
शो की बात करें तो ये शो हर बार की तरह कलर्स टीवी मराठी पर नजर आएगा. हालांकि अभी तक मेकर्स ने रिलीज डेट ऐलान नहीं किया है.
'बिग बॉस मराठी' पहला सीज़न 2018 में लॉन्च किया गया था. जिसे अब तक महेश मांजरेकर ने होस्ट किया. 'बिग बॉस मराठी' सीज़न 1 मेघा धड़े ने जीता था. शिव ठाकरे 'बिग बॉस मराठी 2' के विजेता बनकर उभरे और बाद में 'बिग बॉस 16' में भी शामिल हुए.
ये भी देखें : L2 Empuraan: मोहनलाल का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, एक्टर के बर्थडे पर फैंस को खास तोहफा