'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इस हफ्ते आने वाले शो में देश के सबसे जाने माने आरजे नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने सेट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की हाउस हेल्प को आरजे नावेद (Naved) कॉल कर प्रैंक कर रहे हैं या उनके अंदाज में कहें तो मुर्गा बना रहे हैं.
दरअसल, कपिल ने नावेद से अपने शरारत का डेमो देने को कहा और अर्चना के घर उनकी हाउस हेल्प भाग्यश्री को कॉल करने के लिए कहा. नावेद अपने अंदाज में अपनी आवाज बदलते हैं और अर्चना के फोन से उसके घर पर कॉल करते हैं. नावेद कॉस पर कहते हैं कि "हां जी यह कौन है? मुझे यहां फोन मिला, ये, यहां पर पीके टल्ली पड़ी हैं. नावेद के इस बात पर अर्चना और मौजूद दर्शकों ठहाके लगाते हैं. नावेद ने आगे कहा कि, 'उठा के लेके जाओ ना इनको' फिर भाग्यश्री कहती है कि मेरी मैडम ऐसा कभी नहीं कर सकतीं, वह पीता भी नहीं हैं.
प्रोमो में सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, बिन्नू डिलन और जसविंदर भल्ला नजर आ रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है.
ये भी देखिए: Shahid Kapoor ने फिल्म 'Padmaavat' से जुड़ा किया एक खुलासा, कहा- रतन सिंह की भूमिका को मैं पसंद नहीं करता