Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Teaser : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब इसके टीजर को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म का टीजर अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक टीजर की झलक 20 जून को दिखने को मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, टीजर 1 मिनट 16 सेकंड का होगा. वहीं फिल्म का टीजर जुलाई में रिलीज होगा.
इससे पहले मई में करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे पर पोस्टर शेयर कर फिल्म के किरदारों की झलक दिखाई गई थी. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा भी कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. जया लंबे समय बाद किसी फिल्म में दिखाई देने वाली हैं, ऐसे में उनके फैन भी खासे उत्साहित हैं.
इस फिल्म में करण ने 7 साल बाद निर्देशन की कमान संभाली है. पिछली बार उन्होंने 2016 की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का डायरेक्शन किया था. ये कॉमेडी फैमिली ड्रामा मूवी 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Adipurush Release : ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी 'आदिपुरुष', देखिए क्या कहते हैं आंकड़े