आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को रिलीज होने में महज चंद दिन रह गए है.
ऐसे में फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म का एक और टीजर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'माँ की तरफ हो या पिता की तरफ.'
इस छोटी सी क्लिप में देखा जा सकता है की झूमका सॉन्ग से पहले आलिया की एंट्री होती है. जिसे देखने के बाद रणवीर सिंह कहते है कि - सेफ्टी के लिए देखो अपने भाई को ले आई, जिसके बाद साथ आया व्यक्ति कहता है- आई एम हर कुलीग.
हालांकि रणवीर को इस अंग्रेजी शब्द का मतलब समझ नहीं आता और कहता है कि मदर की तराव्यक्ति फ़ से या फादर की तरफ से जिसे सुनते ही आलिया को हंसी आ जाती है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक पारिवारिक ड्रामा है. फिल्म में आलिया एक बंगाली लड़की रानी और रणवीर एक पंजाबी लड़के रॉकी का किरदार निभा रहे हैं.
ये भी देखें : Suriya With His Son: साउथ एक्टर सूर्या ने पैपराजी से बेटे की फोटो ना लेने का किया अनुरोध, देखें वीडियो