Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Teaser: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसी के साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
एक मिनट 19 सेकेंड के इस टीजर में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबना आजमी और जया बच्चन की झलक भी देखेने को मिल रही है. इस फैमिली ड्रामा के टीजर में रोमांस और इमोशन की झलक देखने को मिल रही है. साथ ही बैकग्राउंड में तुम क्या मिले गाना भी सुनाई दे रहा है.
फिल्म से करण जौहर सात साल बाद निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं. ये मचऑवेटिड फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
ये भी देखें : Adipurush Box Office Collection: प्रभास-कृति की फिल्म 'आदिपुरुष' की कमाई में सोमवार को आई भारी गिरावट