रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में रणवीर, आलिया के अलावा फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ( Karan Johar)नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में लीड एक्टर्स का लुक भी रिवील हो चुका है.
फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है जिसके लिए नई नवेली दुल्हन आलिया भट्ट शादी के 5 दिन बाद ही रवाना हो गईं थीं.14 अप्रैल को ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे और 16 अप्रैल को इन्होंने ऑफ्टर वेडिंग पार्टी की.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill ने फैंस को कराई अपने पिंड की सैर, बच्चों के साथ साइकिल तो बड़ों के साथ किया गिद्दा
आलिया और रणवीर की जोड़ी गली बॉय (Gully Boy) के बाद एक बार फिर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. वहीं फिल्म से करण जौहर 7 साल के बाद एक बार फिर से निर्देशन का काम संभाल रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ये फिल्म अगले 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.