करण जौहर (Karan Johar) ने आखिरकार अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी. करण जौहर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक नोट भी शेयर किया और लिखा, 'मेरा दिल उत्साह से भरा है.
सात साल बाद आखिर वो वक्त आ गया अपने पहले घर- सिनेमाघरों में लौटने का. अपनी सातवीं फिल्म के सेट पर मुझे एक नहीं बल्कि कई शानदार एक्टर्स के साथ काम करने का सौभाग्य मौका मिला'. करण की इस पोस्ट को आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने पोस्ट को शेयर किया है.
ये भी देखें : Happy Birthday Juhi Chawla: देखिए एक्ट्रेस की ब्लॉकबस्टर फिल्में, अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर किया राज
माना जा रहा है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का क्लैश हो सकता है. वहीं इस फिल्म को इसी साल ही रिलीज होना था लेकिन आलिया की प्रेगनेंसी के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. बता दें, हाल ही में आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.