एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन पर कैंची चलाई है. हालांकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है. सेंसर बोर्ड के इस कारवाई के बाद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतीक्रिया दी है.
आलिया ने कहा कि, 'बोर्ड ने कुछ छोटी-मोटी कटौती करने के लिए कहा है और हम इसका पूरी तरह से सम्मान करते हैं, लेकिन आप जिस भी कटौती जैसे 'खेला होबे' के बारे में बात कर रहे हैं, वह मामला नहीं है. मुझे लगता है कि हमें हर किसी को फिल्म देखने देनी चाहिए और जो काटा गया है उसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए.'
आपको बाता दें कि CBFC ने कथित तौर पर मेकर्स से अपमानजनक शब्दों वाले कुछ दृश्यों को बदलने और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संदर्भ को हटाने के लिए कहा, जिसमें 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान उनकी पार्टी टीएमसी का नारा 'खेला होबे' भी शामिल था. मेकर्स से यह भी कहा गया कि डायलॉग से लोकसभा का जिक्र हटा दिया जाए और रबींद्रनाथ टैगोर वाले सीन में कुछ बदलाव किए जाए. साथ ही लोकप्रिय रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क का नाम बदलकर बोल्ड मॉन्क कर दिया गया है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है. इसमें फिल्म 2 घंटे और 48 मिनट लंबी बताई गई है. आलिया और रणवीर हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता गए थे. इस फिल्म के जरिए करण जौहर निर्देशन में अक बार फिर वापसी कर रहे हैं. फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है. यह फिल्म 28 जुलाई को स्क्रीन पर रिलीज होगी, जिसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली और आमिर बशीर भी हैं.
ये भी देखिए: 'Dono' Teaser Out: रोमांस करते दिखें Sunny Deol के छोटे बेटे Rajvir Deol, फैंस के खुशी का ठिकाना नहींं