Deepika Padukone Ranveer Singh Video : 28 जुलाई को रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. दीपिका पादुकोण को भी रणवीर की ये मूवी काफी पसंद आई, जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया.
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी वाइफ दीपिका के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दीपिका और रणवीर 'रॉकी और रानी...' के गाने 'झुमका' का हुक-स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रणवीरकी को एक्ट्रेस आलिया ने दोनों के वीडियो पर प्यार लुटाया.
इस वीडियो के साथ रणवीर ने हैशटैग 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ कैप्शन में लिखा-उन्हें (दीपिका) ये पसंद आई.'
शनिवार की रात को दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ लेट नाइट थिएटर में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देखने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने रणवीर की जैकेट पहनी थी और दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
ये भी देखें : Celina Jaitly पर भद्दा कमेंट करना पाकिस्तानी पत्रकार को पड़ा भारी, MEA तक पहुंचा मामला