'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani' 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, Karan Johar ने नोट शेयर कर जताया आभार

Updated : Aug 08, 2023 08:15
|
Editorji News Desk

'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani' enters Rs 200 Cr club: फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar ) इन दिनों बेहद खुश हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रोमांटिक ड्रामा के हर एक  सदस्य के का आभार जताया. 

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए करम ने लिखा -'इस फिल्म की रिलीज से पहले मुझे लग रहा था कि किसी भी वक्त मुझे ड्रिप लगावानी पड़ेगी और मैं निढाल हो जाऊंगा.  जो सवाल मैं अपने आप से पूछ रहा था वो ये था कि क्या यह उन सात सालों के लंबे गैप की वजह से है?' दरअसल करण जौहर ने लंबे वक्त के बाद निर्देशक की कुर्सी पर वापसी की है. मुझेलगा कि क्या यह एंग्जाइटी की वजह से है जो पिछले 3 सालों में बढ़ गई है.' करण जौहर ने इस पोस्ट
में बताया कि उनके दिमाग में तमाम तरह के विचार आ रहे थे, लेकिन जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार, 28 जुलाई  के दिन रिलीज हुई तो उन्हें बहुत ज्यादा सुकून महसूस हुआ.' करण ने ये भी कहा कि फिल्म हकीकीत में टीम की एनर्जी और प्यार का परिणाम है. 

करण ने आगे कहा कि 'मैं सबसे पहले इस फिल्म की लेखन शक्तियों - शशांक खेतान और सुमित रॉय को तहेदिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी फिल्म की कहानी के सफर के दौरान मुझे नरेट किया.  इशिता मोइत्रा का खासतौर पर जिक्र करूंगा, जो पटकथा में इतना हास्य, आत्मनिरीक्षण और सिनेमा ड्रामा लेकर आईं. यह संपूर्ण लेखन प्रक्रिया सोमेन मिश्रा के रचनात्मक प्रशासन और प्रतिभा के बिना संभव नहीं होती'

फिल्म निर्माता ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को संबोधित करते हुए लिखा, 'रॉकी और रानी के लिए, मेरे पास एक अलग लव लेटर है जो मैं आपको लिखना चाहता हूं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आप इस प्रेम कहानी का सबसे अहम  हिस्सा हैं.  आप दोनों ने न सिर्फ फिल्म बनाई बल्कि आपने मुझे जो प्यार दिया, उससे मुझे बहुत एनर्जी भी मिली. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि मुझे जल्द ही तुम्हारे साथ फिर से काम करने का मौका मिलेगा.' के अंत में उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को धन्यवाद दिया.

ये भी देखें : 'Gadar 2' एक्टर Luv Sinha पिता Shatrughan Sinha के बारे में बात करते वक्त हुए इमोशनल

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब