फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की मच अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. हाल में करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फर्स्ट लुक टेस्ट की एक झलक शेयर की है. करण ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फिल्म का हमारा पहला लुक टेस्ट! जब हम रॉकी और रानी के लिए लुक्स लॉक कर रहे थे.'
पोस्ट पर कई फैन्स ने कमेंट किए और आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते सर', वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह रब ने बना दी जोड़ी का परफेक्ट उदाहरण है.'
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीज़र को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसका रोमांटिक सॉन्ग 'तुम क्या मिले' हाल में रिलीज किया गया है, जिसे 'अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल' ने गाया है. इस बीच करण और टीम ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है.फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Dharmendra की पहली वाइफ Prakash Kaur ने Hema Malini पर की बात, बोलीं- धर्मेंद्र अच्छे पति न हों, लेकिन...