Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: अपने बर्थडे के मौके पर करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फर्स्ट लुक के बाद अब दोनों की फैमिली की झलक दिखाई है. पोस्टर्स में दोनों अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
रणवीर के साथ उनकी फैमली पोस्टर में धर्मेंद्र और जया बच्चन खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया के साथ शबाना आजमी के साथ उनकी फैमिली के दूसरे सदस्य दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा-मिलिए रंधावा और चटर्जीज से - इस 'कहानी' के दो परिवार! परिवार की ताकत प्यार की तकदीर तय करेगी. आइए, 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में #RockyAurRaniKiiPremKahaani के साथ इसका और अधिक हिस्सा बनें.'
इससे पहले करण ने रणवीर और आलिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए थे. जिसके एक पोस्टर में रणवीर काफी बिंदास अंदाज में शर्ट का बटन खोले पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, आलिया लहराते बालों के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' से Ranveer Singh और Alia Bhatt का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, दिखी प्रेम कहानी