'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani' premiere: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Ranveer Singh-Alia Bhatt) स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स मुंबई में इसकी एक खास स्क्रीनिंग रखी. जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.
आलिया अपने पति-एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ पहुंचीं, जबकि रणवीर अपनी 'रानी' यानी पत्नी दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) के बिना नजर आए. 'पठान' एक्ट्रेस अपने कई प्रोजेक्ट की वजह से फिलहाल सफर कर रही हैं. जिसकी वजह से वो स्क्रीनिंग में शिरकत नहीं कर पाईं.
स्क्रीनिंग में दिग्गज अदाकारा जया बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचीं. कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और मलायका अरोड़ा समेत कई मशहूर हस्तियों ने करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म के प्रीमियर में शिरकत की.
ये भी देखें : Gadar 2 के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट से गायब हो सकती हैं अमीषा पटेल, ये है वजह