दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) में अपना गाना करंट लगा (Current Laga) को लेकर सुर्खियों में हैं. गाना उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्माया गया है. करंट लगा सॉन्ग लॉन्च के दौरान एक बड़ा अनाउंसमेंट हुआ है.
हर कोई यह जानने के लिए एक्साइटेड है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण, फिर कब साथ काम करेंगे. रोहित के अब इस अनाउंसमेंट से दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. सॉन्ग लॉन्च पर रोहित ने कहा, हर बार एक ही सवाल पूछा जाता है कि लेडी सिंघम कब आएगी तो 'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम आएगी. दीपिका कॉप यूनिवर्स की मेरी लेडी कॉप है. हम अगले साल ही साथ में काम कर रहे हैं.
इस अनाउंसमेंट को लेकर दीपिका काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने इसके बाद रोहित शेट्टी को गले लगा लिया. गाने के लॉन्च इवेंट में मौजूद रणवीर भी इसे देखकर मुस्कुराए और कहा, 'आपने इसे यहां पहली बार सुना!' रणवीर की दोहरी भूमिका वाली 'सर्कस' 23 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Randeep Hooda ने बताया कि बॉलीवुड पार्टियों में क्यों नहीं होते शामिल, 'Cat' में अंडरकवर जासूस बने एक्टर