निर्देशक और निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि छोटी सी सर्जरी के बाद रोहित बिल्कुल ठीक हैं और सेट पर वापस आ गए हैं. रोहित ने अपने इंस्टा हैंडल पर पूरी टीम के साथ सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक और कार गिर गई, लेकिन इस बार दो अंगुलियों में टांके लगे, चिंता की कोई बात नहीं, मैं बिल्कुल ठीक हूं,आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
ये भी देखें : Twinkle Khanna ने की बेटी Nitara संग ऑटो में की सवारी, एक्ट्रेस ने टीनऐज दिनों को किया याद
इसके अलावा डायरेक्टर के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि इस वेब सीरीज में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे.