फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) हिंदी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. हाल में ही फिल्ममेकर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' से अपना ओटीटी डेब्यू किया है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी मुख्य लीड रोल में हैं. अब हाल में ही रोहित ने गोलमाल फ्रेंजाइजी की पांचवी फिल्म 'गोलमाल 5' (Golmaal 5) और अपने अपकमिंग फिल्म को लेकर कई बातें की है.
रोहित ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि गोलमाल की पिछली फिल्मों को लेकर दर्शकों का जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिला, उसे देखकर मुझे इसे थोड़ा जल्दी बनाना होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको अगले 2 साल में 'गोलमाल 5' मिल जाएगी.' फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं और अब फिल्म का बसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रोहित ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि आज के समय में सिनेमा को 'ऑल द बेस्ट' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों की तुलना में भव्य और बड़ा होना चाहिए, जो मैंने उस समय बनाई थीं. मैं गोलमाल में एक्शन नहीं जोड़ सकता, लेकिन मैं उसे और भी बड़े स्तर पर बना सकता हूं. गोलमाल के बहुत सारे फैंस हैं और मैं फैंस के लिए यह ब्रांड बना रहा हूं. अगली गोलमाल फिल्म बड़ी और बेहतर होनी चाहिए, हालांकि यह एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी है.'
फिल्ममेकर ने इसके अलावा सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म को लेकर भी रोहित ने बात की, जो इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होने वाली है. उन्होंने कहा कि, 'मैं बड़ी फिल्में बनाता रहता हूं. 'सिंघम अगेन' पहली सिंघम से 10 गुना बड़ी है और 'इंडियन पुलिस फोर्स' लगभग 'सूर्यवंशम' जितना बड़ा है.'
ये भी देखिए: Priyanka Chopra बेटी Malti के दूसरे बर्थडे पर पति Nick Jonas संग की पूजा, मां Madhu Chopra भी आई नजर